कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न, भाजपा ने खेल दिया मास्टर स्ट्रोक, समाजवादी पार्टियों की खिसकी जमीन, शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में जदयू

पटना- जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी के मौके पर समाजवादी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने की घोषणा की है. भाजपा ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा कर मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है.लोकसभा चुनाव के कुछ माह पहले कर्पूरी ठाकुर की जन्मशती की पूर्व संध्या पर उन्हें भारत रत्न देने के ऐलान ने बिहार भाजपा को एक बड़ी टॉनिक दे दी है. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग नीतीश कुमार ने की थी और उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा कर भाजपा ने इसका श्रेय ले लिया है. लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने में कुछ माह शेष है ऐसे में बिहार का सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी को मनाने के लिए जदयू की ओर से 24 जनवरी को पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदान पर समारोह आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कर्पूरी ठाकुर की 100 वीं जयंती को जदयू यादगार बनाना चाहती है .एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने पटना में बुधवार को कर्पूरी ठाकुर की जन्मशताब्दी के मौके पर बड़े पूरे बिहार से अति पिछड़ा समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमाम पार्टी के बड़े नेता इस अवसर पर अपना संबोधन देंगे. समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा करेंगे. कर्पूरी ठाकुर के कार्यक्रम के अवर पर नीतीश अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे. आज जदयू के चुनावी रणनीति से पर्दा उठने की संभवना व्यक्त की जा रही है.
तो वहीं भाजपा भी जननायक की 100 वीं जयंती पर पटना में रैली कर रही है. भाजपा का कार्यक्रम पहले मिलर स्कूल मैदान में तय हुआ था, लेकिन जेडीयू ने भी यह मैदान एक दिन पहले बुक करा लिया. इसके कारण भाजपा अब वीरचंद पटेल पथ पर ही अपना कार्यक्रम मनाएगी. प्रदेश कार्यालय के सामने रोड पर ही जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने का निर्णय लिया है. पार्टी ने इसकी तैयारी कर ली. पार्टी सूत्रों के अनुसार पटना जिला प्रशासन ने पहले तो मिलर हाईस्कूल का आवंटन कर दिया. लेकिन फिर दूसरे दल (जेडीयू) को 23 जनवरी के लिए आरक्षित कर दिया. इस कारण 24 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के लिए बिहार बीजेपी मंच का निर्माण नहीं कर सकी.
मंगलवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भाजपा को गर्दनीबाग में कर्पूरी ठाकुर की जन्मशती के कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया जिसे भाजपा ने खारिज कर दिया. भाजपा ने पार्टी कार्यालय के सामने वीरचंद पटेल पथ पर ही जननायक की जयंती मनाने का निर्णय लिया.
बहरहाल जदयू कर्पूरी ठाकुर के जन्मशती पर अपना शक्ति प्रदर्शन करना चाहती है. वहीं भाजपा भी ठाकुर की 100 जयंती को धूमधाम से मना कर विरोधियों को पटखनी देने की तैयारी कर ली है.