नवादा पहुंचे भीम आर्मी सुप्रीमो चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

Nawada : भीम आर्मी सुप्रीमो चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण नवादा पहुंच गये है। नवादा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया है। रावण जिले के नरहट थाना क्षेत्र के छोटी शेखपुरा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। 

भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के प्रवक्ता सैयद मसीहुद्दीन ने बताया है कि कार्यक्रम के दौरान कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जो भी प्रोटोकाल जारी किये गये है। उसका पूरा पालन किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं और समर्थकों को पहले की कह दिया गया है कि कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखेंगे।  

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट