PAWAN SINGH IN COURT : पावर स्टार पवन सिंह की कोर्ट में हुई पेशी, भोजपुरी गायक को इस मामले में जारी हुआ था समन, काराकाट से निर्दलीय लड़े थे चुनाव

PAWAN SINGH IN COURT : पावर स्टार पवन सिंह की कोर्ट में हुई

SASARAM : खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज से है। जहां बिक्रमगंज के कोर्ट में भोजपुरी के अभिनेता पवन सिंह हाजिर हुए। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मई महीने में इन पर कई केस दर्ज किए गए थे। जिस मामले को लेकर समन जारी किया गया था। जिसमें 12 सितंबर तक उन्हें सशरीर कोर्ट में पेश होने की बात कही गई थी। इस मामले में पवन सिंह आज बिक्रमगंज के कोर्ट में हाजिर हुए।

भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार कहे जानेवाले पवन सिंह पर काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के दौरान उनके प्रचार काफिले में निश्चित संख्या से अधिक वाहन होने के कारण उन पर आचार संहिता उल्लंघन का अलग-अलग थानों में केस दर्ज किया गया था। जिस मामले को लेकर भोजपुरी गायक पवन सिंह पर समन जारी किया गया था। इसके बाद वह आज कोर्ट में प्रस्तुत हुए।

रिपोर्ट - रंजन कुमार

Editor's Picks