PATNA: बिहार में जेडीयू-बीजेपी के रिश्तों में तल्खी कम हो रही है। बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेन्द्र यादव आज सुबह ही पटना पहुंचे हैं। पटना पहुंचने के बाद वे जेडीयू के प्रदेश कार्यालय पहुंच गए हैं। जेडीयू कार्यालय में भूपेन्द्र यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से मुलाकात कर रहे हैं।
बिहार बीजेपी के नेता जेडीयू कार्यालय पहुंचे हैं. बिहार प्रभारी के साथ प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी हैं। दोनों दल के नेताओं के बीच मंत्रिमंडल विस्तार और विधान परिषद में राज्यपाल कोटे से भरी जाने वाली सीटों को लेकर चर्चा हो रही है।