बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में तीन हजार से ज्यादा मुर्गियों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका के बीच टेस्ट के लिए गया सैम्पल

पटना में तीन हजार से ज्यादा मुर्गियों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका के बीच टेस्ट के लिए गया सैम्पल

Patna: राजधानी में बर्ड फ्लू की आशंका की खबर तेजी से फैलने लगी है. पटना में 3200 मुर्गों के मौत के बाद बर्ड फ्लू को लेकर सरकार सचेत ही गई है. अब बिक्रम से बर्ड फ्लू की खबर आ रही है. पटना से सटे बिक्रम में अंधराचौकी गांव के एक मुर्गी फार्म में पिछले एक सप्ताह में 3200 मुर्गियों की मौत हो गई है. घटना की सूचना पर पूरा प्रशासन अलर्ट हो गया है.


घटना की सूचना मिलने के बाद प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी बीडी विभाकर ने जिला पशुपालन कार्यालय को सूचित कर पटना से टीम को बुलाया. टीम ने घटनास्थल पर पहुंच सैम्पल कलेक्सन की और उसे जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है. चिकित्सकों ने मरी हुई मुर्गियों को एक गड्ढा खोदकर विधिवत चूना दवा का छिड़काव कर मिट्टी में दबा दिया है.


डॉक्टरों की टीम ने बताया कि मृत मुर्गियों के पैर लाल हो गए थे एवं सभी को दस्त की शिकायत थी. चिकित्सकों ने बताया कि मृत मुर्गियों की रिपोर्ट आने बाद बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि बर्ड फ्लू से मौत हुई है या ठंड से. एक साथ दो पॉल्ट्री फॉर्म हैं. दोनों में करीब चार हजार चूजा 30 दिन पहले दिया था. जिसमें पिछले एक सप्ताह में 3200 सौ मुर्गियां मर गयी हैं.

Suggested News