NAWADA : जिले में आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। बता दे कि गया क्यूल रेलखंड पर जसौली गांव के निकट गया से क्यूल जा रही पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक मारा। जिसके बाद ट्रेन में सवाल लोगों में हड़कंप मच गया।
इमरजेंसी ब्रेक के बाद लोगों को काफी जोर झटका लगा था। लोग समझ नहीं पाये की आखिर हुआ क्या? जैसे ही सभी लोग ट्रेन से नीचे आए तो देखा कि एक ट्रैक्टर का डाला रेलवे लाइन के बगल में पलटा है। ट्रैक्टर को देखकर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक मारा था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेन को देखकर ट्रैक्टर तेजी से ट्रैक पार कर रहा था। उसी दौरान अचानक पलटी मार दिया। जिसके बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर इंजन को खोलकर उसे लेकर फरार हो गए और डाला को क्रॉसिंग के पास ही छोड़ दिया।
इस तरह ड्राइवर के सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टला है। इस दौरान करीब 15 मिनट ट्रेन को रोकना पड़ा। घटना किउल-गया रेलखंड पर जसौली गांव के समीप अवैध क्रॉसिंग की है। पूरे मामले पर स्टेशन के प्रबंधक अवधेश कुमार सुमन ने कहा है कि कोई हादसा नहीं है थोड़ी देर के लिए ट्रेन रुकी थी।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट