पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, चार धराए

पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की घटना को अंजाम देने वाले

PATNA: राजधानी पटना में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। पुलिस अभी एक मामले को सुलझाती तब तक अपराधी अगली घटना को अंजाम दे देते हैं। पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है। इसी कड़ी में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने राजधानी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का भांडा फोड़ा है। साथ ही 4 चोरों को गिरफ्तार किया है। 

दरअसल, मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र का है। जहां लल्लू बाबू के कुचा समेत अन्य स्थानों पर चोरी की गई। जहां पुलिस ने CCTV फुटेज और वैज्ञानिक अनुसंधान कर चार चोर को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चोरी में इस्तेमाल की गई औजार,चोरी के रुपए,चोरी का समान को भी बरामद किया।

पुलिस ने बताया की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की विशेष टीम तैयार की गई। जिसमें टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान कर चोरी के समान के साथ चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं चोरी मामले में सामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार चोर से कड़ी पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा रही है।

पटना से रजनिश की रिपोर्ट