बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों के सोने के बिस्किट के साथ तीन को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों के सोने के बिस्किट के साथ तीन को किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : जिले के मैठि टोल प्लाजा के समीप DRi की बड़ी कार्रवाई में करोड़ो के सोने के बिस्कुट के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक DRI मुजफ्फरपुर को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार में सवार तीन व्यक्ति म्यामार से तस्करी का सोना लेकर गुवाहाटी से बनारस वाया मुजफ्फरपुर जा रहे हैं। 

मिली सूचना के आधार पर डीआरआई मुजफ्फरपुर और कस्टम विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जिले के गायघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मैठी टोल प्लाजा के समीप उन्हें पकड लिया। तीनों तस्करों ने कार के इंजन में गुप्त तहखाना बनाकर 35 सोने का बिस्किट छुपाकर रखा था, जिसका बाजार मूल्य लग्भग 2 करोड़ 86 लाख रूपये है। 

तीनों अभियुक्तों में से दो अभियुक्त उत्तर प्रदेश और एक अभियुक्त दिल्ली का रहने वाला है। तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए तस्कर की निशानदेही पर दिल्ली में भी छापामारी कर 30 सोने का बिस्किट बरामद किया गया है जिसका बाजार में कीमत करीब 2.5 करोड़ के आसपास है। इस प्रकार मुजफ्फरपुर DRi ने सोना तस्करी के खिलाफ एक सफलता प्राप्त की हैं।

मुजफ्फरपुर से अरविन्द अकेला की रिपोर्ट 

Suggested News