बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

स्पेशल विजिलेंस यूनिट की बड़ी कार्रवाई: मगध यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार समेत 4 गिरफ्तार

स्पेशल विजिलेंस यूनिट की बड़ी कार्रवाई: मगध यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार समेत 4 गिरफ्तार

पटना. मगध विश्वविद्यालय में घोटले मामले में स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने बड़ी कार्रवाई की है. स्पेशल विजिलेंस इकाई ने कार्रवाई करते हुए गया से मगध यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार समेत 4 गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि घोटालों को लेकर यूनिवर्सिटी काफी चर्चा में रहा था. इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति राजेन्द्र प्रसाद के ठिकानों पर भी छामेपारी की गयी थी. इसके बाद उसे तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया था. अब विजिलेंस ब्यूरो ने मामले में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार समेत 4 गिरफ्तार गिरफ्तार किया है.

प्रो. राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ 20 करोड़ से अधिक की अवैध खरीदारी का आरोप है. इसके बाद स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने कुलपति राजेन्द्र प्रसाद के गोरखपुर स्थित पैतृक आवास और बोधगया में छापा मार था. बताया जा रहा है कि 20 करोड़ से अधिक की अवैध खरीदारी उन्होंने मगध यूनिवर्सिटी और वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति रहते की है.

मामले में स्पेशल विजलेंस यूनिट प्रो. राजेंद्र प्रसाद के बोधगया से लेकर यूपी के गोरखपुर तक ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. इस दौरान करीब 90 लाख रुपये कैश, 15 लाख की ज्वेलरी और छह लाख की विदेशी मुद्रा और करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के जमीन के कागजात बरामद किए गए थे।  

 

 

Suggested News