BIHAR NEWS : वैशाली डीएम की बड़ी कार्रवाई, एसपी ऑफिस में तैनात नशे में धूत पुलिसकर्मी को धर दबोचा

VAISHALI : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद एक ओर जहाँ जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है। वहीँ आये दिन कई जगहों पर शराब बरामद किए जा रहे हैं। इसपर रोकथाम की जिम्मेवारी बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग को दी गयी है। 


वहीँ शराबबंदी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जहाँ राज्य सरकार की ओर से कई तरह के कार्यक्रम चलाये गए। वहीँ सरकारी कर्मियों को शराब का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गयी। इसके बावजूद वैशाली में डीएम ने आज बड़ी कार्रवाई की है।

उन्होंने एसपी ऑफिस में तैनात शराबी पुलिसकर्मी को मौके पर धर दबोचा। नशे में धुत पुलिसकर्मी को डीएम ने शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।  शराबी पुलिसकर्मी की पहचान अमरेंद्र कुमार के रूप में की गयी है। 

जांच करने पर पुलिसकर्मी के पास से 50 हज़ार रूपये भी बरामद किए गए है। हालाँकि इस मामले को लेकर जिले का कोई भी अधिकारी बोलने से भागते हुए आए नजर आये। डीएम की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है।

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट