बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के गुरुजी पर बड़ी कार्रवाई, 196 शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश

बिहार के गुरुजी पर बड़ी कार्रवाई, 196 शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश

PATNA : बिहार के शिक्षा विभाग ने शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने अध्यापन कार्य में अयोग्य पाये गये 413 शिक्षकों पर गाज गिराते हुए वेतन रोकने का आदेश दिया है। बता दें कि औचक निरीक्षण के दौरान इन शिक्षकों का अध्यापन कार्य असंतोषजनक पाया गया था, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए इन शिक्षकों का 'एक वेतन वृद्धि' असंचयात्मक प्रभाव से रोकने का आदेश दिया गया। 

दरअसल शिक्षा विभाग ने बिहार के सभी जिलों में 16 अगस्त से लेकर 8 अक्टूबर तक हाई और उच्चतम माध्यमिक स्कूलों में औचक जांच करायी थी। जांच में 196 शिक्षक फरार भी पाये गये थे। उन सभी का वेतन बंद कर दिया गया है। निदेशक राजीव रंजन सिंह ने शुक्रवार को कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने मुख्यालय स्तर से जांच टीम गठित कर स्कूलों में जांच करायी थी। जांच के बाद रिपोर्ट मिलने के बाद विभाग ने यह कार्रवाई की है।


Suggested News