DESK. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने रविवार को बजरंग पुनिया को दूसरी बार निलंबित कर दिया। इससे तीन सप्ताह पहले ADDP ने इस आधार पर उनका निलंबन रद्द कर दिया था कि NADA ने पहलवान को 'आरोप का नोटिस' जारी नहीं किया था।
NADA ने 23 अप्रैल को टोक्यो खेलों के कांस्य पदक विजेता पहलवान को 10 मार्च को सोनीपत में आयोजित चयन ट्रायल के दौरान डोप परीक्षण के लिए अपना मूत्र का नमूना देने से इनकार करने पर निलंबित कर दिया था। विश्व शासी निकाय UWW ने भी उन्हें निलंबित कर दिया था। बजरंग ने अंतिम निलंबन के खिलाफ अपील की थी और NADA के अनुशासनात्मक डोपिंग पैनल (ADDP) ने 31 मई को NADA द्वारा आरोप का नोटिस जारी किए जाने तक इसे रद्द कर दिया था।
NADA ने रविवार को पहलवान को नोटिस जारी किया। NADA द्वारा बजरंग को भेजे गए संदेश में कहा गया, "यह एक औपचारिक नोटिस है कि आप पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी नियम, 2021 के अनुच्छेद 2.3 के उल्लंघन का आरोप लगाया जा रहा है और अब आपको अनंतिम रूप से निलंबित किया जाता है।"