बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम हेमंत सोरेन का एलान : दूसरे प्रदेशों फंसे मजदूरों के खाते में भेजा जायेगा 1 हजार रुपया, इस एप के जरिए मिलेगा पैसा

सीएम हेमंत सोरेन का एलान : दूसरे प्रदेशों फंसे मजदूरों के खाते में भेजा जायेगा 1 हजार रुपया, इस एप के जरिए मिलेगा पैसा

News4nation desk : लॉक डाउन के कारण दूसरे प्रदेशों में फंसे झारखंड के मजदूरों को लिए बड़ी राहत की खबर है। सरकार उनके खाते में एक हजार रुपये भेजेगी। 

सीएम हेमंत सोरेन ने इस बात का एलान करते हुए कहा है कि दूसरे राज्यों में फंसे राज्य के मजदूरों के खाते में एक सप्ताह के भीतर 1000 रुपए भेजा जायेगा। 

उन्होंने कहा है कि इसके लिए झारखंड कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल एप लॉन्च किया गया है। इस एप के माध्यम से बाहर फंसे मजदूरों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा और फिर उनके खाते में 1 हजार रुपये डाला जायेगा। 

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार लॉकडाउन की शुरुआत से ही बाहर फंसे मजदूरों को मदद पहुंचा रही हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मोबाइल एप की सहायता के बाहर फंसे मजदूरों के खाते में सहायता राशि उपलब्ध कराने का काम शुरू किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि इस मोबाइल एप को https://covid19help.jharkhand.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। पैसे सिर्फ उन्हें भेजे जायेंगे जिनका लोकेशन राज्य से बाहर मिलेगा। वहीं आवेदक का नाम आधार डाटा में अंकित नाम से मेल खाना चाहिए। झारखंड के किसी बैंक में खाता होना चाहिए। 

Suggested News