MADHEPURA : बिहार की राजधानी पटना में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा थोड़ी देर में पहुंचनेवाले हैं। उनके रोड शो की पूरी तैयारी हो गई है। इन सबके बीच मधेपुरा में बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है। यहां बीजेपी नेता और शाहपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए। वहीं इस हत्या की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
कार में अकेले जा रहे थे
बताया गया कि शाहपुर गांव निवासी स्वार्गीय केदार प्रसाद सिंह का पुत्र विपिन कुमार (59) शुक्रवार की रात करीब आठ बजे अपनी ऑल्टो कार से घर जा रहे थे। कार खुद चला रहे थे। कार में वे अकेले सवार थे। रात करीब आठ बजे ग्वालपाड़ा- शाहपुर रोड स्थिति टिक्कर टोलो मोड़ पुलिया के पास पहले से घात लगाकर इंतजार कर रहे अपराधियों ने घेरकर उनकी गाड़ी रोक ली और गाड़ी पर गोलियों की बारिश शुरू कर दी। जिसमें कुछ गोली भाजपा नेता को लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बाइक से कर रहे थे पीछा
बताया जा रहा है कि एक बदमाश बाइक से उसका पीछा कर रहा था। घटना को अंजाम देकर अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही ग्वालपाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तबतक अपराधी फरार हो चुके थे।
वहीं इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। परिजनों में घटना के बाद हाहाकार मच गया।अपराधियों के गोलियों के शिकार हुए विपिन कुमार भाजपा से जुड़े थे। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
माना जा रहा है कि जिस तरह से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है, उसमें किसी करीबी के ही शामिल होने की बात कही जा रही है।