बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

यूपी में भाजपा को बड़ा झटका, भाजपा सांसद के बेटे ने चुनाव के ठीक पहले थामा समाजवादी पार्टी का दामन

यूपी में भाजपा को बड़ा झटका, भाजपा सांसद के बेटे ने चुनाव के ठीक पहले थामा समाजवादी पार्टी का दामन

DESK. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के ठीक पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है. भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी शनिवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. आजमगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मयंक जोशी अब सपा में शामिल हो गए हैं. 

सूत्रों की मानें तो रीता बहुगुणा जोशी यूपी चुनाव के शुरुआती दौर से ही अपने बेटे के लिए भाजपा से टिकट मांग रही थी. भाजपा ने जब उनके बेटे को टिकट नहीं दिया तो पिछले कुछ दिनों से मयंक जोशी भी भाजपा से दूरी बनाये हुए थे. वहीं अब सातवें चरण के चुनाव के ठीक पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया ने मयंक के सपा में शामिल होने की बात कही है. 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें व अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर शनिवार शाम छह बजे थम जाएगा. यूपी में लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी के लिए पुरजोर कोशिश में लगी भाजपा के लिए सातवें चरण का चुनाव बेहद अहम है. अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर समेत पूर्वांचल के 10 जिलों की 54 सीटों पर चुनाव होगा. सातवें चरण में राजनीति के कई दिग्गजों समेत योगी सरकार के छह मंत्रियों की परीक्षा होग.। इनमें से पांच वर्तमान मंत्री हैं जबकि एक विधान सभा चुनाव की घोषणा के बाद मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर भाजपा छोड़ सपा मे शामिल हो चुके हैं. अंतिम दौर में सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है.

सातवें चरण में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही जिलों में मतदान होना है. इन जिलों की 54 सीटों पर कुल 613 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला 2.06 करोड़ मतदाता करेंगे. पिछले चुनाव में इन 54 सीटों में से भाजपा ने 29, सपा ने 11, बसपा ने छह, अपना दल (एस) ने चार, सुभासपा ने तीन और निषाद पार्टी ने एक सीट जीती थी.

Suggested News