BIG BREAKING: रेलवे ट्रैक से उतरी मालगाड़ी की 10 बोगी, मौके पर अफरा-तफरी का माहौल, रेल अधिकारियों को किया अलर्ट

NALANDA: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के नालंदा जिले से आ रही है, जहां मालगाड़ी के 10 डिब्बे बेपटरी हो गए हैं और यह डिब्बे ट्रैक से उतर कर पलट गए हैं। इस बड़े हादसे के बाद रेलवे ट्रैक के आसपास अफरा-तफरी का माहौल है।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा राजगीर के नेकपुर गांव के पास हुआ है। तिलैया क्षेत्र से मालगाड़ी कोयला लोड कर बीटीएसस बाढ़ की तरफ जा रही थी। इसी बीच राजगीर तिलैया रेलखंड पर डिरेल होकर पलट गई। इस हादसे में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। हालांकि कोयला लदी मालगाड़ी के डिब्बे पलट जाने से कोयला जरूर गिरकर फैल गया है।

फिलहाल इस बड़े हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के सभी रेल अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। वहीं आला अधिकारियों को भी घटना के संबंध में सूचित कर दिया गया है। कुछ ही देर में वहां रेलवे के कर्मचारी पहुंच जाएंगे और राहत कार्य शुरू कर दिया जाएगा।