PATNA: बिहार सरकार में जाति आधारित गणना और आर्थिक सर्वेक्षण के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई होनी थी। मिली जानकारी अनुसार आज की सुनवाई खत्म हो गई है। इस मामले में अब अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट 14 अगस्त को करेगा। बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने गणना पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। 90 फीसदी पूरा हो जाएगा। क्या फर्क पड़ता है।
बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट में मामले से जुड़े कुछ और याचिकाकर्ता ने कहा कि उन लोगो ने भी पटना हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। लिहाजा सुप्रीम कोर्ट सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई कर लें।वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सहमति जताते हुए मामले की सुनवाई 14 अगस्त तक टाल दी है। 14 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करेगा। पटना हाई कोर्ट के सर्वे के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।
वहीं सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी में पटना हाई कोर्ट के सर्वे जारी करने के आदेश पर रोक लगाने मांग की गई है। हालांकि बिहार सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट कैवियट अर्जी दाखिल कर रखी है। बताते चलें कि, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार के तर्क को स्वीकरते हुए राज्य में जातीय गणना कराने को मंजूरी दी थी।
हाईकोर्ट ने अपने 1 अगस्त के फैसले में बिहार सरकार के जातिगत जनगणना को सही ठहराया था। साथ ही जातीय गणना के खिलाफ दायर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था। इसी फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई गई है जिस पर अब 7 अगस्त को सुनवाई होनी थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई को 14 अगस्त तक टाल दिया है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 14 अगस्त को होगी।