बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सरकार का बड़ा फैसला, 22 मार्च के बाद अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल फ्लाइट को नहीं करने दिया जाएगा लैंड

सरकार का बड़ा फैसला, 22 मार्च के बाद अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल फ्लाइट को नहीं करने दिया जाएगा लैंड

DESK:  कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की बढती संख्या और पीएम मोदी के संबोधन के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने  22 मार्च के बाद अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल फ्लाइट को नहीं करने दिया जाएगा. ये रोक 22 मार्च से अगले एक हफ्ते के लिए जारी रहेगी. 

कोरेाना वायरस महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने अपने 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से ही काम करने को कहा है, शेष कार्यालय आते रहेंगे. कार्मिक मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र ने कार्यालय आने वाले कर्मचारियों के काम के घंटों को अलग-अलग समय में बांटने का आदेश दिया.

भारत में अबतक 166 और दुनिया भर में दो लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. जबकि दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी से नौ हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार तक कोरोना वायरस से कुल 9,020 लोगों की मौत हुई.

इनमें से यूरोप में मरने वाले लोगों की संख्या 4,134 जबकि एशिया में 3,416 है. पिछले 24 घंटे में इस वायरस से और 712 लोगों की मौत हुई और संक्रमित लोगों की संख्या 90,293 है. यूरोप में कोविड-19 तेजी से फैल रहा है.

Suggested News