पटना- लोकसभा चुनाव 2024 की सुगबुगाहट शुरु होने के साथ हीं राजनीतिक पार्टियां जनता के बीच अपनी दस्तक देने पहुंचने लगे हैं. इसी क्रम में राजनीतिक यात्राओं का दौर भी शुरु होने वाला है. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राष्ट्रीय जनता दल की चुनाव यात्रा पर अक्टूबर में जिलों की यात्रा पर निकलेंगे. इंडिया महागठबंधन में अभी सीट शेयरिंग अंतिम निर्णय पर पहुचना बाकी है इसी बीच राजद के नेता तेजस्वी यादव बिहार की हर सीट पर अपनी धमक जमाने दौरे पर निकलने वाले हैं.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राजद को कोई सीट नहीं मिल पाया था, लेकिन साल 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद ने बड़ी जीत हासिल करते हुए बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनी थी.तेजस्वी ने विधानसभा चुनाव के पहले भी प्रदेश का तूफानी दौरा किया था.
तेजस्वी बिहार के सभी 38 जिलों में संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं, जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. वे बूथ स्तर तक राजद की मजबूती का जायजा लेंगे और कहीं कोई विवाद या परेशानी होगी तो उसे दूर करने की कोशिश भी होगी. बता दें बिहार में विधानसभा की 243 सीट है तो लोकसभा की 40 सीट है.
राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पूरी पार्टी बूथ और वार्डों तक पहुंच चुकी है.बरसात के बाद सच है कि तेजस्वी यादव पूरे बिहार में जाएंगे.तेजस्वी यादव अपनी यात्रा में देखेंगे कि गांव- कस्बा कैसे सुदृढ़ हो.
वहीं तेजस्वी यादव की संभावित यात्रा पर भाजपा ने तंज कसा है. पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि 14 माह से तेजस्वी यादव बिहार के उप मुख्यमंत्री हैं. वे पांच डिपार्टमेंट लेकर बैठे हुए हैं. नितिन नवीन ने प्रश्न करते हुए कहा कि 14 महीने में विदेश यात्रा और राजनीतिक प्रवास के अलावा उन्होंने किया क्या है. वे जिले में जाएंगे जनता उनसे सवाल पूछेगी कि पांच विभागों में आपने क्या काम किया है?
लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बजने में कुछ माह शेष हैं, ऐसे में राजनीतिक दल अपने अपने कार्यकर्ताओं को संगठित करने के लिए रणनीति बनाने में जुटी है. इसी क्रम में राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार के सभी 38 जिलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई के साथ संगठन को भी मजबूत करेंगे.