बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश का बड़ा खुलासाः जब भारी दुःख हुआ तो 'पार्लियामेंट' चुनाव नहीं लड़ने का ले लिया फैसला,जानें क्या थी वजह....

CM नीतीश का बड़ा खुलासाः जब भारी दुःख हुआ तो 'पार्लियामेंट' चुनाव नहीं लड़ने का ले लिया फैसला,जानें क्या थी वजह....

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलापरिषद की योजनाओं का उद्घाटन किया। सीएम नीतीश ने वर्चुअल माध्यम से बाढ़ में सामुदायिक भवन एवं अन्य योजनाओं का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में मुंगेर सांसद ललन सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाढ़ से हमारा काफी लगाव रहा है। लेकिन संसदीय क्षेत्र खत्म हो गया । समझिए हमें कितना दुख हुआ होगा? इसके बाद हमने सोच ही लिया कि अब चुनाव नहीं लड़ेंगे। 

'पार्लियामेंट' चुनाव नहीं लड़ने का ले लिया फैसला

सीएम नीतीश ने कहा कि हम बाढ़ को कैसे भुलेंगे। हम यहां से पांच बार सांसद रहे हैं। पहली बार जीतने के बाद ही केंद्र में राज्य मंत्री बने। हम कैसे इस इलाके को भूल सकते हैं। हम जीवन भर बाढ़ को नहीं भूलेंगे। सीएम नीतीश ने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा कि पहले जब हम इस इलाके से सांसद थे तो हम हमेशा क्षेत्र में घुमते थे। एक-एक दिन 12-12 किमी तक पैदल चलते थे। एक दिन तो 16 किमी तक पैदल चले। नीतीश कुमार ने कहा कि हम इस इलाके के विकास को लेकर कृतसंकल्पित हैं। बाढ़ जब जिला बनेगा तब बनेगा लेकिन यहां कुछ रहना चाहिए न। हमने जिला परिषद डाकबंगला को देखा और निर्णय लिया कि यहां डाकबंगला का भवन बनाई जाए। बिल्डिंग बनाने के लिए सांसद-विधान परिषद के फंड से बनाया गया है। 

नीति आयोग पर बरसे ललन सिंह

वहीं नई परिसीमन में बाढ़ लोकसभा क्षेत्र खत्म होने पर ललन सिंह ने कहा कि तब नीतीश कुमार ने हमशे कहा कि आपने हमारे संसदीय क्षेत्र को क्यों नहीं बचाया? आप परिसिमन आयोग में थे फिर भी हमारा संसदीय क्षेत्र नहीं बचा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ललन सिंह ने कहा कि बिहार में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। बिहार के लोगों का नीतीश कुमार में विश्वास है। नीति आयोग पर अटैक करते हुए ललन सिंह ने कहा कि नीति आयोग को जितना किताब छापने है छापे इससे क्या फर्क पड़ता है। नीति आयोग की किताब को कौन पढ़ता है,आयोग अखबारों में रिपोर्ट छपवाता रहे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। बिहार में इन 15 सालों में जितना विकास हुआ है शायद ही किसी राज्य में हुआ है। 


Suggested News