बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BUDGET में रेलवे को बड़ा तोहफा, तीन साल में 400 वंदे भारत ट्रेन होगी तैयार

BUDGET में रेलवे को बड़ा तोहफा, तीन साल में 400 वंदे भारत ट्रेन होगी तैयार

NEW DELHI : केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे को बड़ा तोहफा दिया है। वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि आगामी तीन साल में 400 वंदे भारत ट्रेन तैयार की जाएगी। उन्होंने घोषणा की है कि इसके साथ ही अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल तैयार किए जाएंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री ने दो तीन साल पहले की थी। 

आधुनिक सुविधाओं से लैस है ट्रेन

वंदे भारत ट्रेन कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस ट्रेन में ऑन बोर्ड वाई-फाई, जीपीएस आधारित यात्री इन्फॉर्मेशन सिस्टम, खूबसूरत आंतरिक सजावट, वैक्यूम शौचालय, एलइडी लाइट, हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट, हर सीट के नीचे रीडिंग लाइट, इंटेलिजेंट एयर कंडीशनिंग सिस्टम, दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर के उपयोग से ट्रेन में चढ़ने की सुविधा, उनके लिए अलग से शौचालय, सीसीटीवी, फायर फाइटिंग सिस्टम, स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजा जैसी सुविधाएं हैं।

रेलवे से जुड़ेंगे किसान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि छोटे किसानों और एमएसएमई के लिए रेलवे नए उत्पाद विकसित करेगा।


Suggested News