बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIG NEWS: राष्ट्रपति की फ्लीट के लिए रोकी गयी ट्रैफिक में फंसा एंबुलेंस, बीमार महिला की हो गयी मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख, कमिश्नर ने मांगी माफी

BIG NEWS: राष्ट्रपति की फ्लीट के लिए रोकी गयी ट्रैफिक में फंसा एंबुलेंस, बीमार महिला की हो गयी मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख, कमिश्नर ने मांगी माफी

DESK: उत्तर प्रदेश के कानपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के फ्लीट के लिए रोकी गयी ट्रैफिक में फंसे एंबुलेंस में एक बीमार महिला की मौत हो गयी। इस खबर के बाद हडकंप मच गया। मिली खबर के अनुसार राष्ट्रपति के दौरे के बीच स्थानीय गोविंदपुरी पुल पर ट्रैफिक को रोका गया था। इस दौरान जाम में फंसी महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और जब तक महिला अस्पताल में पहुंचती तब तक देर हो चुकी थी। महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

चार हुए निलंबित

इधर इस घटना के बाद कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने माफी मांगी है। इस बीच मामले में एसआई और तीन हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। कानपुर पुलिस ने खुद ट्विट करते हुए कहा कि सुरक्षा के लिए नागरिकों को दिक्कत न हो, मेडिकल आपात स्थिति में तो बिल्कुल भी नहीं, व्यवस्था सुधारने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं ताकि ऐसी पुनरावृत्ति न हो। 

मामले में SI सुशील कुमार और तीन मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति ने वंदना मिश्रा के निधन पर दुख जताया है। खबर यह भी है कि Ad.DCP SOUTH इस मामले की जांच करेंगे।


Suggested News