बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बड़ी खबर : कोरोना से मौत दुर्घटना मृत्यु में शामिल, सरकार देगी 4 लाख अनुग्रह अनुदान

बड़ी खबर : कोरोना से मौत दुर्घटना मृत्यु में शामिल, सरकार देगी 4 लाख अनुग्रह अनुदान

Patna : बिहार सरकार ने कोरोना को लेकर बड़ा एलान किया है। सरकार ने कोरोना वायरस से होने वाली मौत को दुर्घटना मृत्यु में शामिल करते हुए इसके लिए 4 लाख रुपये अनुग्रह राशि दिए जाने का एलान किया है। 

श्रम संसाधन के अपर मुख्य सचिव सुधीर कुमार की ओर से इस बावत पत्र जारी किया गया है। 

पत्र में कहा गया है कि बिहार शताब्दी सुरक्षा कामगरा योजना के तहत कामगारों को सरकारी सहायता राशि दी जाएगी। वहीं योजना के तहत योग्य कामगारों की कोरोना से मौत होती है तो उनके परिजनों को 4 लाख अनुग्रह अनुदान मिलेगा। 

इसके साथ ही परिवार के किसी सदस्य को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग के साथ-सात अन्य सुविधाए मिलेंगी। 

वहीं श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमरा सिन्हा ने विभागीय अधिकारियों को कोरोना वायरस पर सजग रहने को कहा है। उन्होंने कहा है किसी भी अधिकारी में अगर कोरोना के लक्षण दिखे तो इसकी सूचना अविलंब दे। 

Suggested News