बड़ी खबर : बिहार के एक विधायक को धरना देना पड़ गया महंगा,DM ने केस दर्ज करने का दिया आदेश
 
                    MOTIHARI : पूर्वी चंपारण जिले से एक बड़ी खबर आ रहा है। जहां ढाका विधायक फैसल रहमान पर डीएम ने एफआईआर करने का आदेश दिया है।
जिलाधिकारी ने लॉकडाउन में बिना परमिशन के विधायक के धरना पर बैठने को लेकर यह आदेश दिया है। डीएम ने सिकहराना एसडीएम और एसडीपीओं को फैजल रहमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है।
बता दें ढाका के राजद विधायक फैसल रहमान क्वारेंटाइन सेंटर पर कई तरह की समस्याओं का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ पिछले दिनों धरना पर बैठ गय़े थे। कल मंगलवार को ही उनका धरना खत्म हुआ था।
फैजल रहमान को प्रशासन ने धरना पर बैठने की अनुमति नहीं दी थी।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                    