बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कैंसर और किडनी रोग से ग्रस्त मरीजों के लिए बड़ी खबर, राज्य सरकार देगी इतने रुपये मासिक पेंशन

कैंसर और किडनी रोग से ग्रस्त मरीजों के लिए बड़ी खबर,  राज्य सरकार देगी इतने रुपये मासिक पेंशन

News4nation desk : देश में कोरोना संकट के बीच कैंसर और किडनी जैसी गंभीर जानलेवा बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए एक राहत वाली खबर है। अब उन्हें राज्य सरकार सहायता के तौर पर हर महीने 2250 रुपये मासिक पेंशन देगी। 

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्री ओमप्रकाश यादव ने सरकार के इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य की मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली भाजपा-जेजेपी सरकार ने कैंसर और किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे प्रदेश के लोगों को 2250 रुपये मासिक पेंशन देने का फैसला किया है।ओमप्रकाश यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस पर अपनी मंजूरी दे दी है।

बता दें इससे पहले उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा था कि हरियाणा सरकार राज्य के कैंसर रोगियों को अपनी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के दायरे में लाने पर विचार कर रही है।

अब सरकार के इस फैसले से बीमारी के साथ-साथ आर्थिक संकट से भी जूझ रहे इन लोगों को अब इलाज कराने में थोड़ी राहत मिलेगी।



Suggested News