बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर : बिहार के इस स्टेशन पर 27 मई से 20 जून तक 80 ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित

ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर : बिहार के इस स्टेशन पर 27 मई से 20 जून तक 80 ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित

PATNA : दानापुर स्टेशन पर इंटरलॉकिंग सिस्टम के कार्य के कारण 28 मई से 19 जून तक 80 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। 28 मई से 14 जून तक एन आई ,15 से 17 जून तक  प्री आनआई और 18 जून और 19 जून को पोस्ट एन आई का  कार्य होगा।

 इस कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली 8 जोड़ी मेल एक्सप्रेस व 10 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा। जबकि 15 ट्रेनों का आंशिक समापन- प्रारंभ  33 जोड़ी की ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, 13 ट्रेनों को पुनः निर्धारित समय,व 8 ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जाएगा।

इस दौरान बाकी ट्रेनों को रेगुलेट कर आवश्यकता अनुसार 15 किलोमीटर की रफ्तार से चलाया जाएगा ।संभावना है कुछ ट्रेनों को बक्सर ,आरा, फुलवारी शरीफ पटना जंक्शन से ओरिजनेट किया जाए।साथ ही

 2 दर्जन से अधिक ट्रेनों को पुनः निर्धारित कर चलाया जाएगा

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

9 से 19 जून तक दानापुर साहिबगंज एक्सप्रेस ,साहिबगंज दानापुर एक्सप्रेस ,दानापुर राजगीर एक्सप्रेस ,राजगीर दानापुर एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र यशवंतपुर एक्सप्रेस, यशवंतपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस, चंडीगढ़ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस ,सियालदह आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, वाराणसी सियालदह एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल सियालदह एक्सप्रेस ,पटना भभुआ रोड एक्सप्रेस ,भभुआ रोड पटना एक्सप्रेस, कोलकाता पटना एक्सप्रेस और पटना कोलकाता एक्सप्रेस

27 मई से 19 जून तक

पटना सासाराम सवारी गाड़ी, तिलैया दानापुर सवारी गाड़ी, दानापुर तिलैया सवारी गाड़ी, पटना डीडीयू बक्सर मेमू, और क्यूल गया सवारी गाड़ी

विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News