बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बड़ी खबरः JDU ने सभी प्रकोष्ठों को किया भंग, विधानसभा-लोकसभा प्रभारियों की छुट्टी

बड़ी खबरः JDU ने सभी प्रकोष्ठों को किया भंग, विधानसभा-लोकसभा प्रभारियों की छुट्टी

PATNA: बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू से बड़ी खबर है. पार्टी नेतृत्व ने सभी प्रकोष्ठ एवं इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. इसके साथ ही लोकसभा प्रभारी एवं विधानसभा प्रभारियों की भी छुट्टी कर दी गई है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पूर्व में गठित पार्टी के लोकसभा प्रभारी एवं विधानसभा प्रभारी के साथ सभी प्रकोष्ठ एवं इसकी समस्त इकाइयों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है. जेडीयू के प्रदेश महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह की तरफ से यह पत्र जारी किया गया है . बता दें की जब से राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर ललन सिंह जिम्मेदारी संभाली है तब से ही प्रकोष्ठ एवं लोकसभा प्रभारी एवं विधानसभा प्रभारी को लेकर यह चर्चा थी कि उनकी छुट्टी की जा सकती है या फिर प्रकोष्ठों की संख्या कम की जा सकती है. इसी बीच आज प्रदेश इकाई ने सभी प्रकोष्ठों को भंग कर दिया. इसके साथ ही लोकसभा प्रभारियों विधानसभा प्रभारियों की छुट्टी कर दी गई है।

Suggested News