बड़ी खबर : नवादा में मॉब लिंचिंग, उग्र भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा

NAWADA : जिले से एक बड़ी घटना सामनि आई है। जहां मॉब लिंचिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। उग्र भीड़ने एक बाइक सवार की बेरहमी से पिटाई की है। युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के सिरदला थाना क्षेत्र जमुंगाय गांव में उग्र भीड़ि ने एक बाइक सवार युवक की बड़े ही बेरहमी से पिटाई की। युवक पर भीड़ ने जमकर लात-घूसे बरसाए। जब युवक अधमरा सा हो गया तो उसे सड़क पर तड़पता छोड़ दिया।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना के शिकार युवक की पहचान पड़ोस के गांव नाद निवासी शंकर चौधरी के रूप में की गई है। हालांकि घटना को किस वजह से अंजाम दिया गया है इसके सही कारण का पता नहीं चल पाया है। घटना के पीछे छात्राओं के साथ छेड़खानी किये जाने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट