बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बड़ी खबर : बिहार में शिक्षकों की होगी बंपर बहाली, भरे जायेंगे 1.70 लाख शिक्षकों के खाली पद

बड़ी खबर : बिहार में शिक्षकों की होगी बंपर बहाली, भरे जायेंगे 1.70 लाख शिक्षकों के खाली पद

Patna : शिक्षक के पद पर बहाली का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहारके सरकारी विद्यालयों में अगले तीन महीने में शिक्षकों की बंपर बहाली होने जा रही है। 

सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सबकुछ योजना के मुताबिक रहा तो करीब 1 लाख 70 हजार शिक्षकों के रिक्त पद भरे जाएंगे। पहली से लेकर 12वीं कक्षा के लिए ही मार्च तक सवा लाख से अधिक शिक्षक नियुक्त कर लिए जाएंगे। इसके लिए नियुक्ति की प्रक्रिया भी चल रही है।

बता दें बिहार में फिलहाल 42 हजार 606 प्राथमिक, 28,638 मध्य विद्यालय और 391 बुनियादी विद्यालय हैं। इन 71244 प्रारंभिक स्कूलों के लिए शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया पिछले छह माह से चल रही है। 

कई दफा विभिन्न कारणों से प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने नियोजन के शिड्यूल में बदलाव किए और अभी 22 नवंबर के अंतिम बदलाव के मुताबिक नियोजन का कार्यक्रम चल रहा है।

Suggested News