बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेगूसराय जिलावासियों के लिए बड़ी राहत की खबर, कल से सदर अस्पताल में शुरु होगी ओपीडी सेवा

बेगूसराय जिलावासियों के लिए बड़ी राहत की खबर, कल से सदर अस्पताल में शुरु होगी ओपीडी सेवा

Begusarai : पूरे देश में कोरोना का कहर और  उससे बचने के लिए  लॉक डाउन 2 जारी है। वहीं कोरोना से बचाव को लेकर एहतियातन राज्य के कई जिलों के सदर अस्पतालों में ओपीडी सेवा को बंद कर दिया गया है। ओपीडी सेवा बंद होने से सामान्य मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। 

इसी बीच बेगूसराय जिले के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। जिला प्रशासन ने कल यानि 22 अप्रैल से सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा बहाल करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत सदर अस्पताल में 22 अप्रैल से मरीजों के लिए ओपीडी सेवा बहाल कर दी जाएगी। 

इस बावत सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव के पत्र के आलोक में 22 अप्रैल से मरीजों की इलाज के लिए ओपीडी सेवा शुरू कर दी जाएगी और इसका निर्धारित समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक होगी।

उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में कोरोना का कहर खत्म होने के बाद पहले की तरह  मरीजों का इलाज सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा।

बेगूसराय से कृष्णा की रिपोर्ट

Suggested News