बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

क्राइम कंट्रोल में फेल हुए सूबे के 20 डीएसपी, डीजीपी ने दिया कार्रवाई के संकेत

क्राइम कंट्रोल में फेल हुए सूबे के 20 डीएसपी, डीजीपी ने दिया कार्रवाई के संकेत

PATNA : बिहार में विधि व्यवस्था बनाये रखने को दिशा में सूबे के 20 एसडीपीओ फेल हो गए हैं।डीजीपी ने स्वयं इस बात को जानकारी देते हुए कहा कि डीआईजी को यह निर्देश दिया गया था कि आपके क्षेत्र में 5 एसडीपीओ को चिन्हित कीजिए जो काम नही कर रहें हैं। 

जिसके बाद विभिन्न रेंज के डीआईजी ने 20 एसडीपीओ का लिस्ट डीजीपी को सौंप दिया है ।हालांकि डीजीपी ने 20 में किसी भी डीएसपी का नाम नहीं बताया है। लेकिन माना जा रहा है कि लिस्ट में शामिल सभी 20 एसडीपीओ पर कार्रवाई तय है।

अब अनुमंडल स्तर पर एडिशनल एसडीपीओ और थानों में एडिशनल एसएचओ की तैनाती किया जाएगा ।गृह सचिव आमिर सुबहानी एवम डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दिया गया है।

डीजीपी ने बताया कि क्राइम कन्ट्रोलिंग एवम विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।साथ ही थानेदारों के व्यवहार आय दिन सुर्खियों में रहने के कारण मुख्यमंत्री की चिंता के बाद डीजीपी ने स्पष्ट कहा है कि थानेदारों की एटीच्युट भी सुधारने की दिशा में पहल किया जा रहा है। उनके लिए विशेष ट्रेनिंग की व्यवस्था किया जाएगा।

Suggested News