बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के 6 IPS अधिकारी जायेंगे ट्रेनिंग पर, 3 आईपीएस अधिकारियों को मिला एसपी का प्रभार

बिहार के 6 IPS अधिकारी जायेंगे ट्रेनिंग पर, 3 आईपीएस अधिकारियों को मिला एसपी का प्रभार

PATNA : बिहार के रोहतास ,सीतामढी और पटना पश्चिमी के सिटी एसपी सहित 6 आइपीएस अधिकारी ट्रेनिंग पर जा रहे हैं। इस दौरान तीन जिलों में एसपी का काम दूसरे आईपीएस अधिकारी संभालेंगे। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने  गृह विभाग को पत्र भेजकर अनुमति मांगी है।

सभी 6 आइपीएस अधिकारी  हैदराबाद में आयोजित  मीड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम फेज 3 के तहत 12 नवम्बर से लेकर 7 दिसम्बर तक ट्रेनिंग लेंगे। इनके ट्रेनिंग से लौटने तक तीन आइपीएस अधिकारियों को जिले के एसपी का चार्ज दिया गया है।

ट्रेनिंग पर जाने वाले IPS अधिकारी

नवलकिशोर सिंह-एसपी आर्थिक अपराध शाखा, रविन्द्र कुमार-एसपी पटना पश्चिमी, राजीव रंजन –समादेष्टा होमगार्ड, प्रणव कुमार प्रवीण-एसपी विशेष शाखा, सत्यवीर सिंह –एसपी रोहतास, विकास वर्मन-एसपी सीतामढी 

पुलिस मुख्यालय ने डी अमरकेश को एसपी पश्चिमी, प्रमोद कुमार मंड़ल को रोहतास एसपी, क्षत्रनील सिंह को सीतामढी एसपी का प्रभार देने का पत्र गृह विभाग को भेजा है।इसके अलावे बाकी तीन आईपीएस अधिकारियों के स्थान पर आंतरिक व्यवस्था के तहत काम चलाने का आदेश दिया गया है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने 27 सितम्बर को  गृह विभाग को पत्र लिखकर इसकी अनुमति  मांगी है।

Suggested News