बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अंतिम चरण में बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान की तैयारी पूरी, 1,51,92,432 वोटर करेंगे 157 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

अंतिम चरण में बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान की तैयारी पूरी,  1,51,92,432 वोटर करेंगे 157 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

PATNA : बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्रेस ब्रीफ के दौरान बताया कि सातवें चरण वाले संसदीय क्षेत्रों में मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी है। सातवें चरण वाले संसदीय क्षेत्रों में कुल 157 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे जिसमें 137 पुरूष अभ्यर्थी एवं 20 महिला अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगी। विदित हो कि सातवें चरण वाले संसदीय क्षेत्रों में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के साथ-साथ डेहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए भी उपचुनाव के लिए मतदान रविवार को होगी।

19 मई को 1,51,92,432 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें से 1,52,52,608 इलेक्ट्रॉल रौल के अनुसार हैं तथा 60,176 सर्विस वोटर्स हैं। वहीं 80,38,007 पुरूष मतदाता, 71,53,924 महिला मतदाता एवं 501 थर्ड जेंडर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

 सातवें चरण वाले संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान केंद्रों की कुल संख्या 15,811 है, जिसमें नालंदा में 2,248 मतदान केंद्र, पटना साहिब में 2,007, पाटलिपुत्र में 2,050, आरा में 2,162, बक्सर में 1,856, सासारा में 1,927, काराकाट में 1,869, जहानाबाद में 1,692 मतदान केंद्र है। इस प्रकार कंट्रोल यूनिट 15,811, VVPAT 15,811 एवं बैलेट यूनिट 26,233 की व्यवस्था रहेगी। 

सातवें चरण वाले संसदीय क्षेत्रों में चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्रवार समय भी निर्धारित किया गया है।  नालंदा, पटना साहिब, आरा, बक्सर, जहानाबाद लोकसभा के संपूर्ण क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा लेकिन पाटलिपुत्र  लोकसभा क्षेत्र के मसौढ़ी, पालीगंज विधानसभा क्षेत्र, सासाराम लोकसभा क्षेत्र के भभुआ, चैनपुर, चेनारी और सासाराम विधानसभा क्षेत्र तथा काराकाट लोकसभा क्षेत्र के डिहरी, काराकाट, गोह और नवीनगर विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान संपन्न होगा। इसके अतिरिक्त पाटलिपुत्र, सासाराम और काराकाट के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सामान्य समयानुसार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान संपन्न होगा।

सातवें चरण वाले संसदीय क्षेत्रों में मतदान को लेकर श्री सिंह ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान हेतु 2,073 माइक्रो ऑब्जर्वर तथा 81,000 कार्मिक चुनावी ड्यूटी में तैनात रहेंगे, वहीं 2,73 जगहों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। रिवराइन इलाकों में घुड़सवार और नाव से भी गश्ती की जाएगी एवं मतदान के दौरान कुल 20,000 गाड़ियों को प्रयोग में लाया जाएगा।

बता दें कि इस चरण में कुल 4,462 वल्नरेबल बूथ है। सातवें चरण वाले संसदीय क्षेत्रों में मतदान के दौरान पुलिस बल, अर्द्ध सैनिक बल, जिला पुलिस के अतिरिक्त 12 कंपनियों की भी तैनाती रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से एहतियातन 20 मई तक पटना एयरपोर्ट पर एयरफोर्स का एक हेलीकॉप्टर और एक एयर एम्बुलेंस की भी तैनाती रहेगी। इस प्रकार सुरक्षा की पूरी व्यवस्था एवं मल्टी लेयर्ड पेट्रोलिंग की व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी।

Suggested News