बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NDA को जिताने बिहार आ रहे हैं पीएम मोदी, नीतीश के साथ भी करेंगे चुनावी सभा

NDA को जिताने बिहार आ रहे हैं पीएम मोदी, नीतीश के साथ भी करेंगे चुनावी सभा

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए सियासी दलों में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. अब सियासी दल अपने कैंडिडेट को जीतने के लिए चुनाव प्रचार की तैयारियों में लग गए हैं. ऐसे में खबर आ रही है कि बीजेपी ने अपने सबसे चेहरे पीएम मोदी को चुनाव में उतारने की तैयारी कर ली है.

बिहार बीजेपी ने एक प्रस्ताव रखा है जिसके मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी बिहार चुनाव में 20 से ज्यादा रैलियां करेंगे.बिहार भाजपा के प्रस्ताव के मुताबिक 20 अक्टूबर के बाद से पीएम मोदी की रैलियां शुरू हो सकती हैं. इस दौरान 15 दिन के अंदर पीएम नरेंद्र मोदी बिहार में 20 से ज्यादा चुनावी सभाओं को संबोधित कर सकते हैं. इनमें से कुछ रैलियों में सीएम नीतीश भी उनके साथ मंच पर रहेंगे.

बताया जा रहा है कि बीजेपी के घोषणा पत्र के जारी होने के बाद ये रैलियां शुरू हो सकती हैं. जदयू के सीट-बंटवारे की व्यवस्था के तहत पीएम की रैलियों को उन क्षेत्रों में भी कराया जा सकता है जहां JDU उम्मीदवार मैदान में हैं.

Suggested News