बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के एडीजी अमित कुमार का दावा, राज्य में विधि व्यवस्था अच्छी

बिहार के एडीजी अमित कुमार का दावा, राज्य में विधि व्यवस्था अच्छी

PATNA : बिहार के लॉ एंड ऑर्डर एडीजी अमित कुमार ने दावा किया है कि राज्य में विधि व्यवस्था अच्छी है। पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर अमित कुमार ने कहा कि बिहार में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण रहा। उन्होंने कहा कि सेंट्रल फोर्स काफी कम मिला लेकिन चुनाव के दौरान पूरी तरह से शांति रही।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव अद्वितीय था। इस दौरान कई पर्व शांतिपूर्ण हुए। यह अच्छी बात है। रामनवमी का पर्व और कई एग्जाम शांतिपूर्ण संपन्न हुए । एडीजी ने कहा कि बिहार में 6 बड़े एनकाउंटर हुए जिसमें कई नक्सली और अपराधी मारे गए। कई हथियार भी बरामद हुए।

अमित कुमार ने कहा कि 5 महीने के दौरान 15 इनामी अपराधी गिरफ्तार किए गए। उन्होंने कहा कि अभी तक 55 मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य मे अपराध स्थिति नियंत्रण में है। पटना में रवि की हत्या का मामला में अपराधी की पहचान हुई हैं। जल्द खुलासा होगा। 60 लाख की लूट के मामले का भी खुलासा होगा। उन्होंने कहा कि पटना पुलिस को अपराध रोकने के लिए कई निर्देश दिए गए हैं।

Suggested News