बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मंगलवार को सूबे में वकील नहीं करेंगे काम, बिहार स्टेट बार काउंसिल ने किया एलान

मंगलवार को सूबे में वकील नहीं करेंगे काम, बिहार स्टेट बार काउंसिल ने किया एलान

PATNA : खबर न्यायपालिका से जहां राज्यभर के वकीलों ने आगामी 12 फरवरी को कामकाज नहीं करने का फैसला किया है। मंगलवार को पटना हाईकोर्ट सहित राज्य के तमाम न्यायालयों में वकील न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। शनिवार को बिहार स्टेट बार काउंसिल की बैठक में यह फैसला लिया गया। 

बिहार स्टेट बार काउंसिल ने यह फैसला अपनी 7 सूत्री मांगों के समर्थन में लिया है। संचालन समिति के को-ऑर्डिनेटर योगेश चंद्र वर्मा और संयोजक धर्मनाथ प्रसाद यादव ने 12 फरवरी को वकीलों के कामकाज नहीं करने के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि राज्य भर के तकरीबन एक लाख से ज्यादा वकील पटना में जुटेंगे और राजभवन के लिए अपने ड्रेस में मार्च करेंगे। 

काउंसिल के सदस्य डॉ शशि एस किशोर, जेपी सिंह, पंकज कुमार और नीतू झा ने दावा किया है कि वकीलों का यह आंदोलन अभूतपूर्व होगा। संगठन के इस फैसले के बाद यह तय हो गया है कि मंगलवार को प्रदेश भर में न्यायिक कामकाज प्रभावित होगा। 

Suggested News