बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कृषि मंत्री बोले- लीची खाने से कोई बीमारी नहीं, बिहार के किसानों को बदनाम करने की साजिश

कृषि मंत्री बोले- लीची खाने से कोई बीमारी नहीं, बिहार के किसानों को बदनाम करने की साजिश

PATNA : बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार न्यूज4नेशन से बात करते हुए कहा कि लीची से कोई बीमारी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि बिहार के किसानों को बदनाम करने को लेकर सिंडिकेट सक्रिय है।

प्रेम कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर में लीची खाने से हो रही मौत की खबर फैलाकर बिहार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। इसे सफल नहीं होने देंगे।

इससे पहले खबर आयी थी की बिहार सरकार ने  मुजफ्फरपुर में एईएस से लगातार हो रही बच्चों की मौतों के मद्देनजर इसका लीची से संबंध होने की जांच के आदेश दिए हैं। राज्य के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने शुक्रवार को जांच के आदेश दिए कि क्या लीची फल के सेवन से बच्चों की मौतें हो रही हैं।

बता दें कि मुजफ्फरपुर में बीते 20 दिनों में 136 से अधिक बच्चों की मौत हुई है।अभी भी कई बच्चों का ईलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है।

एईएस का प्रकोप सामान्य तौर पर गर्मी के मौसम में लीची की फसल की दौरान होता है। हालांकि अब तक आधिकारिक तौर पर यह पुष्टि नहीं हुई है कि वायरस का कारण लीची ही है। देश में मुजफ्फरपुर लीची के लिए मशहूर है। एईएस के कहर के बाद से लीची के कारोबार पर भी असर पड़ा है।

Suggested News