बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Assembly Election 2020: पहले चरण की 71 सीटों के लिए 25 उम्मीदवारों ने नामांकन लिया वापस,अब 1065 प्रत्याशी मैदान में

Bihar Assembly Election 2020: पहले चरण की 71 सीटों के लिए 25 उम्मीदवारों ने नामांकन लिया वापस,अब 1065 प्रत्याशी मैदान में

PATNA: बिहार में पहले चरण की 71 विधानसभा सीटों के लिए 1065 प्रत्याशी मैदान में हैं। नाम वापसी के दिन 25 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसके पहले स्क्रूटनी में 264 कैंडिडेट्स का नामांकन पत्र अवैध पाया गया था। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया, पहले चरण के लिए 1354 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था। सबसे ज्यादा गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र के 17 प्रत्याशियों का पर्चा रद हुआ है, सबसे अधिक पालीगंज से 3 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया है। 

पहले फेज के 22 विस क्षेत्र में होंगी दो-दो ईवीएम 

 बता दें कि, पहले चरण के 71 विधानसभा क्षेत्रों में 22 में 16 से अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं। इस कारण यहां दो-दो ईवीएम लगानी पड़ेगी। एक ईवीएम पर अधिकतम 16 चुनाव चिह्न ही अंकित किए जा सकते हैं। सबसे अधिक 27 प्रत्याशी गया टाउन से हैं। इस सीट से न किसी का पर्चा रद हुआ, न ही किसी ने नाम वापस लिया है। पटना जिले के पालीगंज और मुंगेर की तारापुर सीट से 25-25 प्रत्याशी मैदान में हैं। गुरुआ, टिकारी, अरवल व शाहपुर से 23-23 और वजीरगंज से 22 प्रत्याशी मैदान में हैं। 

वहीं रामगढ़, मोहनियां, भभुआ व चैनपुर सीट और शेखपुरा जिले की बरबीघा और शेखपुरा सीट से किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है। गया जिले की हाईप्रोफाइल इमामगंज सीट में 10, दिनारा में 19, बांका से 12, लखीसराय से 18 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे कम कटोरिया से पांच और मोकामा से आठ प्रत्याशी मैदान में हैं। कुटुंबा और मखदूमपुर में नौ-नौ प्रत्याशी मैदान में हैं।

Suggested News