बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सड़क पर उतरे थे बंद कराने, तेज रफ्तार गाड़ी ने तोड़ दी टांग

सड़क पर उतरे थे बंद कराने, तेज रफ्तार गाड़ी ने तोड़ दी टांग

PATNA : आज विपक्षी दलों का बिहार बंद है। बंद किसी भी दल की तरफ से बुलाया जाए उसके समर्थक सड़कों पर ऐसे उत्पात मचाते हैं मानो पब्लिक प्लेस उनके कब्जे वाली जगह हो। सड़क पर उतरकर नारेबाजी, प्रदर्शन और ट्रैफिक को रोकना जैसे बंद समर्थकों का मौलिक अधिकार बन जाता है। 

रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को पुलिस लाठीचार्ज में लगी चोट के बाद विपक्षी दलों के बंद में भी ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिली। लेकिन राजधानी के आयकर गोलंबर के पास सड़क पर ट्रैफिक रोक रहे बंद समर्थकों को तब लेने के देने पड़ गए जब एक तेज रफ्तार गाड़ी ने बंद समर्थकों को टक्कर मार दी। 

दरअसल बंद समर्थक तेज रफ्तार से आ रही एक गाड़ी को रोकने के लिए उसके सामने आ गए। रफ्तार ज्यादा होने के कारण ड्राइवर के ब्रेक लगाते - लगाते गाड़ी बंद समर्थकों से जा टकराई। इस दुर्घटना में एक बंद समर्थक की टांग टूट गयी। आनन - फानन में साथ मौजूद अन्य कार्यकर्ता घायल बंद समर्थक को इलाज के लिए पास के गार्डिनर अस्पताल में ले गए। लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि इस घटना के बाद बंद समर्थक सड़क पर चल रही गाड़ियों के सामने आने में कतराते रहे।

Suggested News