बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार बीजेपी ने दलितों को लालू-राबड़ी राज में हुए सामूहिक नरसंहार की दिलाई याद, कहा-पहले काट दिए जाते थे दलित

बिहार बीजेपी ने दलितों को लालू-राबड़ी राज में हुए सामूहिक नरसंहार की दिलाई याद, कहा-पहले काट दिए जाते थे दलित

Patna: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा कि आज रविदास जयंती मनाने की होड़ मची रहती है लेकिन सब जानते हैं कि किसकी सरकार थी जब सूबे में दलितों को काटा जा रहा था. बथानी टोला, लक्ष्मणपुर बाथे को भला कौन भूल सकता है. 

बीजेपी ऑफिस में मनाए जा रहे रविदास जयंती कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि जब से हमारी सरकार आई है तबसे बिहार में दलितों के नरसंहार नहीं हुए है. हमने पंचायत चुनाव में आरक्षण दिया और आज 1200 से अधिक मुखिया दलित समाज से बने हैं. आज बिहार में साढ़े 9 हजार विकास मित्र हैं, ये सभी दलित हैं. 

सुशील मोदी ने कहा कि कुछ लोग दलित मुस्लिम गठजोड़ बनाने में लगे हैं. दलितों को अलग करने की चाल अंग्रेजों के समय से हो रही है. कुछ लोग आज भी प्रयास में लगे हैं ये प्रयास ना तो तब सफल हुआ था ना अब होगा. जबतक दलित अपने बलबूते पर चुनाव जीतकर नहीं आएंगे तब तक देश में आरक्षण लागू रहेगा.  

Suggested News