बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार बोर्ड का फैसला, मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2019 को लेकर किया गया बड़ा बदलाव

बिहार बोर्ड का फैसला, मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2019 को लेकर किया गया बड़ा बदलाव

PATNA : बिहार बोर्ड ने आगामी परीक्षा को लेकर बड़ा बदलाव किया है. आगामी मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2019 में नए नियम लागू होंगे. उत्तर पुस्तिकाओं में पहले से ही स्टूडेंट के नाम, रौल नंबर, रौल कोड के अलावे पूरी विवरणी अंकित रहेगी.

इस बाबत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बतया कि त्रुटि रहित परीक्षा के लिए यह बदलाव किया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा की कॉपियों की बार कोडिंग की जाएगी. पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए बोर्ड ने यह फैसला लिया है.  बोर्ड के इस फैसले से स्टूडेंट को भी फायदा होगा.

इसके साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इस साल से पहली बार अब 11 वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट को भी रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसके लिए 6 दिसंबर से 20 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वहीं उसके बाद स्टूडेंट को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने का भी मौका मिलेगा। वहीं इस बार स्टूडेंट को 2 एडमिट कार्ड दिया जाएगा. जिसमें से एक डमी एडमिट कार्ड होगा , ताकि कोई त्रुटि हो तो पहले ही उसमें सुधार किया जा सके. 

Suggested News