बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR BOARD RESULT 2020 : मैट्रिक का रिजल्ट जारी, हिमांशु राज ने किया टॉप

BIHAR BOARD RESULT 2020 : मैट्रिक का रिजल्ट जारी, हिमांशु राज ने किया टॉप

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड के मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज रिजल्ट जारी किया. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने biharboardonline.bihar.gov.in लिंक पर जारी किया है. 

जानकारी के मुताबिक हिमांशु राज ने बिहार मैट्रिक के एक्जाम में टॉप किया है. हिमांशु ने 96.02 फीसदी नंबर के साथ बिहार मे ंटॉप किया है.

आपको बता दें कि परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2020 तक आयोजित की गई थी. 15 लाख 29 हजार 393 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिसमें 788034 छात्राएं और 746359 छात्र शामिल हुए थे. 1368 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा ली गई थी.

इस बार मैट्रिक परीक्षा में 14 लाख 94 हजार 71 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।जिसमें से 12 लाख4 हजार 30 सफल हुए।इनमे से 6 लाख 13 हजार 485 छात्र और 5 लाख 90 हजार 545 छात्राएं सफल हुई।


प्रथम श्रेणी में  2 लाख 38 हजार 93 छात्र और 165299 छात्राएं यानी 4 लाख 3 हजार 392 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए।


वही दूसरी श्रेणी में 257807 छात्र और 266410 लड़कियां यानी कुल 524217 परीक्षार्थी सफल हुए।


जबकि तृतीय श्रेणी में  117116 छात्र और 158286 लड़कियां यानी कुल 27542 परीक्षार्थी सफल हुए।


इस तरह से कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1204030 और असफल छात्रों की संख्या 2 लाख 89 हजार 692 है।वहीं 4 परीक्षार्थियों का परीक्षा फल लंबित रखा गया है।

Suggested News