BIHAR BREAKING: माले विधायक का अंकाउट हैक, शेयर हुई आपत्तिजनक तस्वीरें !

PATNA: पालीगंज में साइबर अपराधियों ने माले विधायक का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया है. इसकी जानकारी विधायक को तब लगी जब उनके अकाउंट से आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट हुई.

आपको बता दें पटना के पालीगंज से संदीप सौरभ माले विधायक हैं, जिन्हें सोमवार को अपना फेसबुक अकाउंट हैक होने की जानकारी हुई. कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि उनके फेसबुक अकाउंट से कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर हुई है. जिसके बाद विधायक ने आनन-फानन में खुद जांच पड़ताल की. तब उन्हें मामले की सच्चाई का अंदाजा हुआ. अकाउंट हैक होने की जानकारी मिलते ही माले विधायक ने इस संबंध में मामला दर्ज करवा दिया है.

विधायक संदीप सौरभ ने मनेर थाने में अकाउंट हैक होने के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है. इसके अलावा उन्होंने फेसबुक को भी मेल कर इस संबंध में जानकारी प्रेषित की है.