बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भवन निर्माण विभाग ने कोर्ट केस को लेकर वकीलों का गठित किया पैनल, जानिए किन-किन वकीलों को मिली जगह

भवन निर्माण विभाग ने कोर्ट केस को लेकर वकीलों का गठित किया पैनल, जानिए किन-किन वकीलों को मिली जगह

पटनाः भवन निर्माण विभाग ने सुप्रीमकोर्ट-हाईकोर्ट से संबंधित केस जिसमें विभाग वादी-प्रतिवादी है के विरूद्ध विवरणी तैयार करने के लिए विभिन्न अंचलों में वकीलों का पैनल गठित किया है।

इस संबंध में भवन निर्माण विभाग ने 13 अंचलों के लिए 14 वकीलों का पैनल तैयार  किया है। 

जानिए किन वकीलों को पैनल में मिली जगह

जिन वकीलों को भवन निर्माण विभाग ने पैनल में जगह दिया है उनमें है-मुख्यालय के लिए डॉ. अरूण कुमार और वितेश कुमार सिंह,भवन निरूपण अंचल पटना के लिए राजोदय सत्यजीत,दक्षिण बिहार अंचल और पटना भवन अंचल के लिए जितेन्द्र कुमार राय..भवन अंचल आरा के लिए रामजीत सिंह,भवन अंचल मुजफ्फरपुर के लिए विनोदजी वर्मा,भवन अंचल दरभंगा के लिए प्रवीण कुमार सिन्हा,भवन अंचल पूर्णिया के लिए उमेश कुमार सिंह,भवन अंचल मोतिहारी के लिए सुरेन्द्र महतो,भवन अँचल सहरसा के लिए संजय कुमार ,भवन अंचल छपरा में मीता सिन्हा,मुंगेर में विजय कुमार चौधरी,भागलपुर अंचल के लिए विनोद शर्मा और भवन अंचल गया के लिए भूपेश चंद्र का पैनल तैयार किया गया है।

भवन निर्माण विभाग ने जिन 14 वकीलों का पैनल गठित किया है उनका 2 सालों का कार्यकाल होगा।

Suggested News