बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मॉब लिंचिंग के पीड़ितों को 1 लाख रुपए की सहायता, फास्ट ट्रैक कोर्ट में छह माह में होगी सुनवाई

मॉब लिंचिंग के पीड़ितों को 1 लाख रुपए की सहायता, फास्ट ट्रैक कोर्ट में छह माह में होगी सुनवाई

PATNA : बिहार में लगातार हो रही मॉब लिंचिंग की घटना के बाद बिहार सरकार हरकत में है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में हुई कैबिनेट की बैठक में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए बड़ा फैसला हुआ है। राज्य सरकार ने हिंसा पीड़ित प्रतिकार स्कीम को मंजूरी दी है। इसके तहत पीड़ित परिवार को 1 लाख रुपए की अंतरिम वित्तीय सहायता मिलेगी और छह माह में फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई पूरी की जाएगी। नीतीश कैबिनेट की बैठक में 42 एजेंडे पर मुहर लगी।

गौरतलब है कि देश भर में हो रही मॉब लिंचिंग को लेकर कड़े कानून बनाने की मांग काफी समय से की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने भी हाल ही में केन्द्र सरकार से इस संबंध में कड़ा कानून बनाने को कहा था। बिहार सरकार ने सबसे पहले इस दिशा में पहल कर दी है।

Suggested News