बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म,आशाकर्मियों को अब 1 हजार मिलेगा मानदेय

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म,आशाकर्मियों को अब 1 हजार मिलेगा मानदेय

PATNA: बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है।बैठक में 18 एजेंडों पर मुहर लगी है।

सरकार का बड़ा फैसला हुआ है।आशा कार्यकर्ताओ को अब1 हजार रुपये प्रति महीना मिलेगा मानदेय।अब तक आशा कार्यकर्ताओं को मानदेय  से बंचित  होना पड़ता था। सरकार पर कुल 180 करोड़ सालाना सरकार पर बोझ बढेगा ।बिहार में कुल 94 हजार 249 आशा कार्यकर्ता हैं।

नीतीश कैबिनेट ने पटना हार्डिंग पार्क की जमीन को रेलवे को सौंपने पर सहमति दे दी है।राज्य सरकार ने 4 एकड़ जमीन रेलवे को सौंपेगी।इस संबंध में राज्य सरकार और रेलवे के बीच सहमति बन गई है।

हार्डिंग रोड के बदले पटना घाट और दानापुर की रेल की जमीन  राज्य सरकार को मिलेगी।पटना घाट में रेलवे 18 एकड़ और दानापुर में नौ एकड़ जमीन के बदले बिहार सरकार रेलवे को देगी हार्डिंग पार्क की चार एकड़ जमीन दे रही है।इस संबंध में बिहार कैबिनेट ने मुहर लगा दी है।  हार्डिंग पार्क की जमीन का बाज़ार मूल्य 144 करोड़ है।दानापुर की जमीन 9 एकड़ का बाज़ार मूल्य 30 करोड़ रू है तो पटना सिटी की पटना घाट  के जमीन की कीमत 60 करोड़ रुपये है।

 भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र प्रसाद को जबरन रिटायरमेन्ट दिया गया है।

 I PRD में कुल 41 पद का सृजन पर कैबिनेट की मुहर लगी है।

 End to end कम्प्यूटराइजेशन के लिए 84 करोड़ की राशि स्वीकृत

बेलट्रॉन से  आउटसोर्स  किये गए कर्मियों को मिलेगा वेतन- भत्ता आदि की सुविधा


Suggested News