बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म,इन एजेंडो पर लगी मुहर

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म,इन एजेंडो पर लगी मुहर

PATNA_ नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गयी है।बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 17 एजेंडो पर मुहर लगी है।आज की कैबिनेट में 

 सीएम वृद्धा पेंशन योजना को राइट टू सर्विस एक्ट में जगह दी गई है।कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमला में शहीद जवान के आश्रित को सरकारी नौकरी मिलेगी। 

साथ हीं भगालपुर के   शहीद रतन कुमार ठाकुर और बेगूसराय के पिंटू कुमार सिंह के आश्रितों को भी सरकारी नौकरी मिलेगी।

गुणवत्ता पूर्ण बीज के लिए 76.56 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।यह राशिि वित्तीय वर्ष 2019-20 में खर्च होगी ।

 राज्य खाद्य आयोग के सदस्यों के आवास भत्ता में संशोधन किया गया है। इनके आवास भत्ता में वृद्धि की गयी है।

बिहार नगर तथा निवेशन सेवा नियमावली 2019 की स्वीकृति दी गई है।

भगालपुर में गंगा नदी पर विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल निर्माण की मंजूरी दी गई है। वहां 4 लेन बनेगा नया ब्रिज की स्वीकृति दी गई है।

 वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल 25 हजार 750 .93 करोड़ की होगी उगाही,जिसमें से 20 हजार 300 करोड़ बाजार से  उगाही होगी।

सुपौल में हाइड्रो पावर का एक्सटेंशन की स्वीकृति दी गई है। जहां से 130 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।

डागमरा जल विद्युत परियोजना के एक्सटेंशन की स्वीकृति दी गई है।इसके लिए 11.68 करोड़ की स्वीकृत किए गए हैं।

Suggested News