बिहार के तीन वरिष्ठ IPS अफसर लेंगे ट्रेनिंग,18-29 जनवरी तक प्रशिक्षण

PATNA: बिहार के तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रशिक्षण लेंगे। इस संबंध में गृह विभाग ने सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद के सहायक निदेशक को पत्र भेजा है. विभाग के पत्र में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारियों को मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम फेज-5 के लिए मनोनीत किया गया है.

तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी लेंगे प्रशिक्षण

ये सभी अधिकारी हैदराबाद के वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में 18 जनवरी से 29 जनवरी 2000 21 तक ऑनलाइन प्रणाली से आयोजित कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेंगे. सभी आईपीएस अधिकारी बिहार में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं. इनमें जितेंद्र सिंह गंगवार एडीजी स्पेशल ब्रांच, सुशील मान सिंह खोपड़े एडीजी ऑपरेशन और आर मलार विझी एजीडी प्रशिक्षण के पद पर पदस्थापित हैं.