बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के 6 IPS अफसर इस साल होंगे रिटायर, इनमें से 4 DG व 2 DIG हैं शामिल,देखिए लिस्ट.........

बिहार के 6 IPS अफसर इस साल होंगे रिटायर, इनमें से 4 DG व 2 DIG हैं शामिल,देखिए लिस्ट.........

PATNA: बिहार में इस साल बिहार कैडर के कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रिटायर कर जायेंगे।इनमें से कई डीजी रैंक के अधिकारी शामिल हैं।डीजी रैंक में जो चार अधिकारी 2020 में रियाटर हो रहे उनमें से 2 केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।वहीं डीआईजी रैंक के भी 2 अधिकारी 2020 में सेवानिवृत होने वाले हैं।

डीजी रैंक में बिहार के चार आईपीएस अफसर इस साल रियायर हो रहे हैं।जो आईपीएस अधिकारी 2020 में सेवानिवृत हो रहे उनमें हैं-केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए राजेश रंजन जो 30 नवंबर 2020 को सेवानिवृत हो रहे हैं।वहीं डीजी होमगार्ड राकेश कुमार मिश्रा 31 मार्च 2020 को रियायर हो जायेंगे।केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए अशोक कुमार वर्मा भी 30 मई 2020 को सेवानिवृत होंगे।वहीं बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के चेयरमैन सुनील कुमार भी 31 जुलाई 2020 को सेवानिवृत होंगे।वहीं बिहार के वर्तमान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय अगले यानि 28 फरवरी 2021 को रिटायर होंगे।

2 DIG भी होंगे रिटायर

वहीं बिहार पुलिस सेवा से आईपीएस में प्रोन्नत डीआईजी पर्सनल शेखर कुमार भी 30 नवंबर 2020 को रियायर हो जायेंगे।वहीं बिहार पुलिस एकेडमी राजगीर में डीआईजी के तौर पर पदस्थापित डॉ. परवेज अख्तर भी 31 जुलाई 2020 को सेवानिवृत हो होंगे।

डीजी से लेकर एसपी तक 161 आईपीएस अफसर

बता दें कि बिहार कैडर में एसपी से लेकर डीजी तक वर्तमान में 161 आईपीएस अधिकारी हैं। जिनमें से एसपी रैंक के 75,डीआईजी-30,आईजी-24,एडीजी-19 और डीजी रैंक के 13 अफसर हैं।इनमें से 26 आईपीएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।

32 नए आईपीएस

वहीं बिहार कैडर के 32 आईपीएस वैसे हैं जो प्रोबेशनर हैं या प्रोबेशनर के बाद एसडीपीओ के पद पर तैनात हैं।इस तरह से बिहार कैडर में वर्तमान में कुल 193 आईपीएस अधिकारी हैं। 

Suggested News