बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार कैडर के IAS रहे राजीव कुमार ने संभाला मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार

बिहार कैडर के IAS रहे राजीव कुमार ने संभाला मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार

दिल्ली. राजीव कुमार ने रविवार को देश के मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला. वे सुशील चंद्रा का स्थान लिए हैं जिनका कार्यकाल 14 मई को पूरा हो गया. पिछले सप्ताह गुरुवार को विधि मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर राजीव को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाए जाने की घोषणा की थी.

कानून मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, "संविधान के अनुच्छेद 324 के खंड (2) के अनुसरण में, राष्ट्रपति ने राजीव कुमार को 15 मई, 2022 से मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है. राजीव कुमार को मेरी शुभकामनाएं." नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि सुशील चंद्रा का कार्यकाल शनिवार को पूरा हो रहा है.

मुख्य चुनाव आयुक्त बनने वाले राजीव कुमार बिहार/झारखंड कैडर 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी हैं. फरवरी 2020 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे. 19 फरवरी 1960 को जन्मे और बीएससी, एलएलबी, पीजीडीएम और एमए पब्लिक पॉलिसी की अकादमिक डिग्री हासिल करने वाले राजीव कुमार के पास भारत सरकार की 36 वर्षों से अधिक की सेवा का अनुभव है.


Suggested News